Jaunpur news धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, मुंगराबादशाहपुर पुलिस की कार्रवाई
धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, मुंगराबादशाहपुर पुलिस की कार्रवाई
जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से हिरासत में लेकर विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर के निर्देशन में शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में अविनाश गौतम पुत्र धर्मराज गौतम, निवासी नीभापुर, थाना मुंगराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है और उसे संबंधित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप तिवारी, कांस्टेबल धीरज मौर्या तथा महिला कांस्टेबल विनीता शुक्ला शामिल रहीं। पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
