Jaunpur news शिक्षकों के मान-सम्मान की रक्षा के लिए हर संघर्ष को तैयार है यूटा : डॉ. हेमंत सिंह
शिक्षकों के मान-सम्मान की रक्षा के लिए हर संघर्ष को तैयार है यूटा : डॉ. हेमंत सिंह
केराकत में यूटा की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक अधिवेशन संपन्न
केराकत, जौनपुर।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रांतीय महामंत्री एवं जनपद अध्यक्ष डॉ. हेमंत कुमार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिक्षकों के सम्मान और स्वाभिमान से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो शिक्षक समाज के मान-सम्मान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा और किसी भी दबाव के आगे झुका नहीं जाएगा।
डॉ. हेमंत सिंह गुरुवार को सैनिक गिरिजा शंकर महाविद्यालय परिसर में आयोजित यूटा जनपद इकाई की खंड स्तरीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक अधिवेशन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका सपना भयमुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त शिक्षक समाज का निर्माण करना है। शिक्षकों को जो भी क्षति पहुंची है, उसके लिए बाहरी ताकतों से ज्यादा स्वयं शिक्षक समाज के कुछ स्वार्थी लोग जिम्मेदार रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि यूटा संगठन बिना किसी लालच और स्वार्थ के पूरी निष्ठा से शिक्षक हितों के लिए कार्य करता है। संगठन द्वारा नि:शुल्क सहयोग और संघर्ष की नीति के चलते बड़ी संख्या में शिक्षक यूटा से जुड़ रहे हैं, जो संगठन की मजबूती का प्रमाण है।
इस अवसर पर डॉ. हेमंत सिंह ने केराकत विकासखंड इकाई के गठन की घोषणा करते हुए विभिन्न पदाधिकारियों को मनोनीत किया।ब्लॉक संरक्षक सुनील कुमार कनौजिया, ब्लॉक संयोजक राजकुमार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गिरी, उपाध्यक्ष अमित कुमार चौरसिया, महामंत्री अशोक कुमार पाल, संगठन मंत्री मनोज कुमार मौर्य, कोषाध्यक्ष छेदीलाल, मीडिया प्रभारी राजेश यादव, ब्लॉक प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार भास्कर नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्होंने ईमानदारी, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ संगठन के दायित्वों के निर्वहन का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार कनौजिया ने किया। अधिवेशन में बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे और संगठन की नीतियों पर विश्वास जताते हुए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।
