Jaunpur news जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में उमानाथ सिंह स्कूल का परचम, छात्रा ने जीता पहला स्थान
जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में उमानाथ सिंह स्कूल का परचम, छात्रा ने जीता पहला स्थान
जफराबाद। ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल, महरुपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय की छात्रा और शिक्षक दोनों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट परिचय देते हुए जिले में स्कूल का नाम रोशन किया।
प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। जूनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) में विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा अदिति गिरी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹51,000 की पुरस्कार राशि का चेक हासिल किया। वहीं सामान्य वर्ग में विद्यालय के कला शिक्षक नवीन कुमार विश्वकर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए ₹21,000 का पुरस्कार जीता।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी तथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि के चेक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने विजेताओं की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रबंधक शिवेन्द्र प्रताप सिंह और प्रधानाचार्य डॉ. ब्रूनो डी. नाजरेथ ने छात्रा व शिक्षक को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
