January 24, 2026

Jaunpur news विश्व में बालिकाएं भारत का नाम कर रही है रोशन, साधना सिंह

Share

विश्व में बालिकाएं भारत का नाम कर रही है रोशन, साधना सिंह

भटेवरा में सांसद खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन

मछलीशहर,जौनपुर। क्षेत्र स्थित भटेवरा स्टेडियम में युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा गुरुवार को सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद साधना सिंह रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा मछलीशहर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
अपने संबोधन में राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने बालक व बालिकाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज की बालिका किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि इससे आत्मविश्वास और अनुशासन भी बढ़ता है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे बालिकाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अजय सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि बालक व बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ें। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने आयोजन के लिए युवा कल्याण विभाग की सराहना करते हुए कार्यक्रम में शामिल सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, खंड विकास अधिकारी अंजलि भारतीय सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग, खेल प्रेमी और ग्रामीण उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला और पूरे क्षेत्र में खेल के प्रति सकारात्मक माहौल बना।

About Author