January 24, 2026

Jaunpur news तुलसी पूजन कर बताया पौधे का महत्व

Share

तुलसी पूजन कर बताया पौधे का महत्व

बच्चो और शिक्षकों ने गमले में लगा तुलसी का पौधा किया दान

मछलीशहर, जौनपुर ।
नगर के एक विद्यालय में तुलसी पूजन का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।बच्चों को तुलसी की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया।
शिक्षकों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश संतो का है संता क्लाज का नहीं। इसलिए आज के दिन तुलसी का पूजन करना चाहिए। तुलसी के पौधे के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि तुलसी के पत्ते, तना सब बहुत उपयोगी है इनके नियमित सेवन करने मात्र से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और बहुत सी बीमारियों से हम सब सुरक्षित रहते है। विहिप के कमल मौर्य ने कहा ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे अपने भारतीय संस्कृति से पर्यावरण से जुड़ते है और संस्कार सीखते है। बच्चा संस्कारित और अनुशासित होने पर समाज के उत्थान में योगदान देता है।सभी अध्यापकों और बच्चों ने गमले में लगा तुलसी का पौधा स्कूल में दान किया।

About Author