January 24, 2026

Jaunpur news क्या इंसान क्या जानवर हर कोई ठंड और गलन से त्रस्त

Share

क्या इंसान क्या जानवर हर कोई ठंड और गलन से त्रस्त
ठंड और गलन से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया। इंसान और जानवर सभी सर्दी के सितम से परेशान हैं। मछलीशहर तहसील क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह भीषण कोहरे से दिन की शुरुआत हुई दोपहर बाद घंटे भर के लिए हल्की धूप हुई लेकिन गलन के सामने धूप बेअसर रही। किसान अपने पालतू जानवरों को जूट के बोरे और कथरी से ढककर बचाव कर रहे हैं। बृहस्पतिवार की देर रात कोहरे की चादर एक बार फिर से तन गई है सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग अलाव से चिपके हुए हैं। यह विकास खंड मछलीशहर के एक गांव का दृश्य है जहां ठंड से परेशान एक बिल्ली कमरे को खाली देख ब्लोअर के पास बैठकर ठंड से बचने का प्रयास कर रही है। पालतू पशुओं के विशेषकर भेड़ और बकरियों के छोटे मेमनों को ठंड और गलन से निमोनिया होने का खतरा बढ़ गया है।

About Author