January 24, 2026

Jaunpur news वालीबॉल प्रतियोगिता में गौहर की टीम विजेता और बामी की टीम रही उपविजेता

Share

वालीबॉल प्रतियोगिता में गौहर की टीम विजेता और बामी की टीम रही उपविजेता

विकास खंड मछलीशहर के ग्रामीण स्टेडियम भटेवरा में बृहस्पतिवार को सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जौनपुर के तत्वावधान में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता जूनियर,सब जूनियर एवं सीनियर तीन श्रेणियों में बालक और बालिका वर्ग में आयोजित की गई जिसमें एथलेटिक्स, वालीबॉल, कबड्डी, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं हुईं। सीनियर वालीबॉल में गौहर की टीम विजेता और बामी की टीम उपविजेता रही। जूनियर वालीबॉल वर्ग में निगोह की टीम विजेता रही।गोला फेंक में शिवा यादव प्रथम तो भाला फेंक में विक्की यादव प्रथम रहे।400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में स्वप्निल कुमार प्रथम तो 200 मीटर बालिका वर्ग में अंजलि बिंद प्रथम स्थान पर रहीं।

इससे पूर्व कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने वालीबॉल मैच का फीता काट कर शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा भारतीय जनता पार्टी के मछलीशहर जिलाध्यक्ष अजय सिंह,उपजिलाधिकारी मछलीशहर कुमार सौरभ, खंड विकास अधिकारी मछलीशहर अंजलि भारतीया, ग्राम प्रधान भटेवरा भानु प्रताप सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी रामानुज यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम मौर्य, प्रदीप मिश्रा, अनिल खरवार, दिनेश चौहान व्यायाम प्रशिक्षक मनोज यादव उपस्थित रहे।

About Author