January 23, 2026

Jaunpur news भीषण ठंड में हर तरीके से बचाव करना जरूरी : लालचंद लाले

Share

भीषण ठंड में हर तरीके से बचाव करना जरूरी : लालचंद लाले

ग्रामीणों को वितरित किए ढाई सौ कंबल

मंगदपुर में आयोजित हुआ वितरण समारोह

जौनपुर। विकासखंड करंजाकला के मंगदपुर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को सपा के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले ने ढाई सौ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। इस अवसर पर लोगों को भीषण ठंड से बचाव के लिए जोर देते हुए जागरूक किया।

बता दें कि भीषण ठंड को देखते हुए सपा के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले ने कंबल वितरण समारोह का आयोजन मंगदपुर जूनियर माध्यमिक विद्यालय प्रागण में किया ।इस अवसर पर उन्होंने जरूरतमंद महिलाओं पुरुषों बुजुर्गों को ढाई सौ कंबल वितरित किया । उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि भीषण ठंड पड़ रही है, मौसम विभाग की माने तो इस वर्ष ठंड अधिक पङने वाली है, लोगों को बचाव के लिए जरूरी है, अनायास ना टहले और अलाव का सहारा हमेशा लेते रहें ,जो बुजुर्ग महिला पुरुष है वह घर में ही रहे। हमेशा अलाव के साथ गर्म कपड़े का सहारा लेते रहे ।अगर ठंड लगे तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें या जो घरेलू उपचार है तत्काल करें। उन्होंने कहा कि और भी जो आवश्यकता होगी हम सबका सहयोग करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कुकुङीपुर मंगदपुर रज्जीपुर ,शादीपट्टी समेत अन्य गांव के लोगों को कंबल वितरित किया। इस मौके पर पंडित रमेश चंद्र शुक्ला, सुरेंद्र सिंह , राहुल शुक्ला, मधुकर यादव, राम अकबाल यादव भीम, रामबचन, इंद्रेश कुमार, अनिल पांडेय ,संतोष यादव, सुदर्शन यादव, अजीत सिंह मौजूद रहे।

About Author