Jaunpur news बदलापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक फिसलने से श्रमिक की मौत
बदलापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक फिसलने से श्रमिक की मौत
जौनपुर।
जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में श्रमिक की मौत हो गई। यह हादसा बटाऊबीर के पास दोपहर करीब 12 बजे हुआ, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बस्ती बंदगान गांव निवासी महेंद्र कुमार कनौजिया (40 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय शिव पूजन कनौजिया, किसी आवश्यक कागजात के लिए बाइक से गए थे। कागजात लेकर वापस लौटते समय अचानक उनकी बाइक असंतुलित हो गई। संतुलन बिगड़ने के कारण महेंद्र कुमार सड़क पर गिर पड़े और काफी दूरी तक घिसटते चले गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
घटना को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर पहुंचाया। वहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और घायल को लेकर जिला अस्पताल आए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
