January 23, 2026

Jaunpur news सड़क हादसा, रेलवे पुलिया से नाले में गिरने से बाइक सवार की मौत

Share


जफराबाद में रहस्यमयी सड़क हादसा, रेलवे पुलिया से नाले में गिरने से बाइक सवार की मौत
जौनपुर।
जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कजगांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक और रहस्यमयी सड़क दुर्घटना सामने आई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा शाम करीब 7 बजे रेलवे पुलिया के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद युवक बाइक सहित नीचे नाले में जा गिरा।
मृतक की पहचान लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव निवासी अजय कुमार गौतम (उम्र लगभग 32 वर्ष), पुत्र बसंत गौतम के रूप में हुई है। बताया गया कि अजय पेशे से पेंटिंग का कार्य करता था और बुधवार को काम समाप्त कर अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान कजगांव रेलवे पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई, जिससे वह पुलिया से नीचे नाले में गिर गया।
बताया जा रहा है कि अंधेरा होने और घटना किसी की नजर में न आने के कारण अजय काफी देर तक नाले में ही पड़ा रहा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी न होने के चलते घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है।
देर रात करीब 9 बजे जब घटना की सूचना जफराबाद थाना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया और मौत के सही कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश और मामले की जांच में जुटी हुई है।

About Author