January 23, 2026

Jaunpur news भाजपा नेता की गर्भवती गाय चोरी, तलाश में जुटी पुलिस और पीड़ित परिवार

Share


भाजपा नेता की गर्भवती गाय चोरी, तलाश में जुटी पुलिस और पीड़ित परिवार

जौनपुर।
शहर में गाय चोरी की एक घटना ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। भाजपा नेता एवं दूधिया समाज के अध्यक्ष की गर्भवती गाय अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने का मामला अब चर्चा का विषय बन गया है। घटना के बाद से पुलिस और पीड़ित परिवार दोनों ही गाय की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है।
सूत्रों के अनुसार, मोहल्ला तारापुर तकिया निवासी रमेश कुमार यादव की गाय घर के सामने बंधी हुई थी। 14 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए गाय को चुरा लिया। सुबह जब रमेश यादव जागे तो गाय गायब मिली। उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सराय पोखता चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। वहीं, रमेश यादव स्वयं भी दिनभर मोटरसाइकिल से आसपास के इलाकों में गाय की तलाश करते नजर आए और लगातार पुलिस से सहयोग की अपील करते रहे।
पीड़ित भाजपा नेता ने बताया कि चोरी गई गाय की कीमत पचास हजार रुपये से अधिक है और वह करीब चार माह की गर्भवती थी, जिससे परिवार को आर्थिक व भावनात्मक दोनों तरह का नुकसान हुआ है।
फिलहाल यह मामला इलाके में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।

About Author