January 24, 2026

Jaunpur news फर्जी जमानत रैकेट का पर्दाफाश, शाहगंज पुलिस ने दो पेशेवर जमानतदार दबोचे

Share

फर्जी जमानत रैकेट का पर्दाफाश, शाहगंज पुलिस ने दो पेशेवर जमानतदार दबोचे
कूटरचित कागजात के सहारे कई मामलों में कराई गई जमानत, न्यायिक प्रक्रिया को किया गया प्रभावित
शाहगंज।
न्यायिक व्यवस्था की पवित्रता से खिलवाड़ करने वाले फर्जी जमानत गिरोह के खिलाफ शाहगंज पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो शातिर एवं पेशेवर जमानतदारों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जनपद में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
थाना शाहगंज के अभिलेखों की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि कुछ मामलों में गंभीर अपराधों में निरुद्ध अभियुक्तों को जमानत दिलाने के लिए कूटरचित दस्तावेजों का सहारा लिया जा रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि एक ही जमानतदार द्वारा बार-बार अलग-अलग अभियुक्तों की जमानत कराई जा रही थी, जिससे अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जा रहा था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0 419/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
उपनिरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए भगवान दास पुत्र घुरहू निवासी तियरी एवं रामअवतार पुत्र हीरालाल निवासी चोरसण्ड (थाना गौराबादशाहपुर) को आजाद नहर रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त लंबे समय से फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से जमानत कराने के कार्य में संलिप्त थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

About Author