January 24, 2026

Jaunpur news सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पहुंचे आप पार्टी के काशी प्रांत वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह के घर

Share

जौनपुर : सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पहुंचे आप पार्टी के काशी प्रांत वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह के घर

जौनपुर
जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा मंगलवार की सुबह ओलंदगंज रूहट्टा के पास स्थित, आम आदमी पार्टी के नेता प्रदेश वरिष्ठ वरिष्ठ उपाध्यक्ष (काशी प्रांत) व पूर्व जिला अध्यक्ष जौनपुर सूर्य नारायण सिंह मुन्ना के आवास पर पहुंचे। जिसके पश्चात आप पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। और फिर तमाम सामाजिक मुद्दों पर चर्चाएं की गई। साथ मौजूद रहे आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी एवं ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विशाल यादव तथा सांसद के प्रतिनिधि मनोज मौर्य एवं समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर मौर्य एवं सपा नेता गुलाबचंद यादव इत्यादि लोग शामिल रहे।
आप पार्टी नेता मुन्ना सिंह ने बताया कि सांसद बाबू सिंह कुशवाहा उनके आवाज पर पारिवारिक मुलाकात के लिए आए थे तथा इस अवसर पर कुछ जन समस्याओं के संदर्भ में भी उन्हें अवगत कराया गया इसके पश्चात सांसद जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। तथा चाइनीस मांझा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी द्वारा के के जौनपुरिया यूट्यूब चैनल के माध्यम से मोटिवेशनल वीडियो बनाया गया था उसको देखकर तारीफ किया और बोले की यह एक अच्छा संदेश है चाइनीस मांझा पर रोक लगाने के लिए बढ़िया वीडियो बनाया गया।

About Author