Jaunpur news विधायक रमेश मिश्र की भाभी का निधन
विधायक रमेश मिश्र की भाभी का निधन
डिप्टी सीएम ने जताई शोक सवेंदना
शाहगंज, जौनपुर।
बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र की भाभी का सोमवार को देर रात्र हार्ट अटैक से निधन हो जाने से परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
सरपतहां थाना अंतर्गत अर्सिया गांव निवासी उमेश चंद्र मिश्र की 49 वर्षीय पत्नी रीता मिश्र का सोमवार की देर रात्रि आवास पर हार्ट अटैक से अचानक निधन हो गया।निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड पड़ी।
मंगलवार को सुबह उनका अंतिम संस्कार रामघाट जौनपुर में किया गया।
मुखाग्नि उनके पति उमेश चंद्र मिश्र राजू ने दी। स्वर्गीय
रीता मिश्रा के दो बेटे ,एक बेटी हैं।
घटना की जानकारी शासन स्तर पर पहुंचते ही प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक ने विधायक रमेश चंद्र मिश्र को फोन करके अपनी संवेदना व्यक्त की।
प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ,पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, विधायक बांदा प्रकाश द्विवेदी, सुइथाकला ब्लाक प्रमख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी अन्य ने भी शोक संवेदना प्रकट किया । अंतिम संस्कार के दौरान जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत प्रजापति ,पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, सुशील मिश्र, तारा प्रणय तिवारी ,
पत्रकार इंद्रजीत सिंह मौर्य, डॉ चन्द्रजीत मौर्य, पूर्व अध्यक्ष पुत्र भाजपा नेता रूपेश गुप्ता मोनू,
पवन दूबे अन्य मौजूद रहे।

