January 24, 2026

Jaunpur news निबंध प्रतियोगिता में जान्ह्वी रही अव्वल

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

निबंध प्रतियोगिता में जान्ह्वी रही अव्वल

अटल के बहुआयामी व्यक्तित्व से मिलती है प्रेरणा – कुलपति

विश्वविद्यालय में आयोजित हुई जनपद स्तरीय प्रतियोगिता

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर मंगलवार को जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागार, रज्जू भइया संस्थान में हुआ।
कक्षा 8 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए “भारत रत्न अटल जी एवं सुशासन” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जबकि स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थियों के लिए “सुशासन का महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई। इसके अतिरिक्त युवाओं के लिए अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन एवं उनकी कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि अटल जी का जीवन हमें सिखाता है कि नेतृत्व केवल सत्ता नहीं, बल्कि सेवा, संयम और संकल्प का मार्ग है। उनका बहुआयामी व्यक्तित्व आज भी प्रेरणा स्रोत है।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जानवी सिंह, कक्षा 11 राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,जौनपुर,
द्वितीय स्थान गीत श्रीवास्तव, कक्षा 9 अंजू गिल अकादमी, तृतीय स्थान यशस्वी त्रिपाठी, कक्षा 9, सनराइज इंटरनेशनल स्कूल जौनपुर स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिनव कीर्ति पांडेय, विश्वविद्यालय परिसर, द्वितीय स्थान सौम्या सिंह, राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज, जौनपुर, तृतीय स्थान निकिता यादव, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने प्राप्त किया ।
एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरव जायसवाल, सल्तनत बहादुर पी जी कालेज बदलापुर, द्वितीय स्थान विशाल यादव, डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज जौनपुर, तृतीय स्थान सुमित सिंह, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर प्राप्त किया।
उपरोक्त प्रतियोगिताओं में जनपद स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 25 दिसंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ शशिकांत यादव ने किया।

बाक्स

ये भी रहे मौजूद

जौनपुर।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में डॉ. नितेश जायसवाल ने कहा कि अटल जी केवल राजनीतिज्ञ नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पित एक महान व्यक्तित्व थे, जिनकी दूरदर्शिता और ओजस्वी वाणी ने भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
निर्णायक मंडल में डॉ. सुशील कुमार, डॉ. आर.एन. यादव, आदर्श वर्मा, डॉ. अवधेश मौर्य, डॉ. सोमरू राम, डॉ. अजीत मिश्र, डॉ. सूर्योदय भट्टाचार्य, डॉ. सिकंदर यादव एवं डॉ. उदयभान यादव शामिल रहे।
कुलानुशासक अजय प्रताप सिंह, उच्च शिक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र द्विवेदी, डॉ. राज बहादुर यादव डॉ. शिवाजी सिंह, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, प्रो. मिथिलेश सिंह अन्य मौजूद रहे।

About Author