Jaunpur news शीतलहर का असर: जौनपुर में 23–24 दिसंबर को इंटरमीडिएट तक सभी स्कूल बंद
शीतलहर का असर: जौनपुर में 23–24 दिसंबर को इंटरमीडिएट तक सभी स्कूल बंद
जौनपुर। अत्यधिक ठंड और जारी शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी की अनुमति के क्रम में जनपद के इंटरमीडिएट स्तर तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। आदेश के अनुसार दिनांक 23 दिसंबर एवं 24 दिसंबर 2025 को जनपद के सभी मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई तथा उत्तर प्रदेश बोर्ड से संबद्ध विद्यालय बंद रहेंगे।
हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी अपने-अपने अन्य सरकारी दायित्वों का निर्वहन निर्धारित समय पर सुचारू रूप से करेंगे।
यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जौनपुर द्वारा जारी आदेश में दी गई है।
