January 24, 2026

Jaunpur news अधिवक्ता समिति चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

Share

अधिवक्ता समिति चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

कुल 336 मतदाता करेंगे मतदान

24 दिसंबर को होने वाले नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी

मछलीशहर,जौनपुर।
तहसील अधिवक्ता भवन में मंगलवार को अधिवक्ता समिति चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया । अब 336 मतदाता मतदान में भाग लेंगे। बुद्धवार 24 दिसंबर से नामांकन शुरू होगा।
एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों अशोक कुमार श्रीवास्तव,ब्रह्मदेव शुक्ला यज्ञ नारायण सिंह,दयानाथ पटेल की उपस्थिति में बैठक हुई।जिसमें अंतिम मतदाता सूची को नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया। चुनाव समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि 24 दिसंबर एवं 26 दिसंबर को 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन होगा।नामांकन अध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महामंत्री,कोषाध्यक्ष,संयुक्त सचिव प्रकाशन,पुस्तकालय,प्रशासन,आय व्यय निरीक्षक,सदस्य कार्यकारिणी आदि पदों के लिए नामांकन होगा।
30 दिसंबर को जांच और नाम वापसी होगी। आठ जनवरी को मतदान और 9 जनवरी को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है।
चुनाव तिथियों की घोषणा होते ही भावी प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने में संपर्क अभियान में जुट गए हैं।

About Author