January 24, 2026

Jaunpur news घने कोहरे,ठंड और गलन के बीच बच्चे गये स्कूल, दृश्यता रही बेहद कम

Share

घने कोहरे,ठंड और गलन के बीच बच्चे गये स्कूल, दृश्यता रही बेहद कम

ठंड के चलते जिले भर में प्रभावित हुआ कामकाज

मछली शहर, जौनपुर।
सोमवार की सुबह जिले भर में भीषण ठंड और गलन के बीच बच्चे स्कूल गए। भोर से ही पूरा जिला और मछली शहर तहसील क्षेत्र घने कोहरे की चपेट में रहा। सड़कों पर वाहन धीमी गति से लाइट जलाकर चल रहे थे। बुधवार को बच्चों को ठंड और कोहरे से राहत देने के लिए स्कूल खुलने के समय में एक घंटे बढ़ोत्तरी कर दी गई थी इसे नाकाफी मानते हुए गुरुवार को मौसम और खराब होने पर आठवीं तक के विद्यालय शनिवार तक बच्चों के लिए बंद कर दिये गये थे।रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को विद्यालय खुल गये। सोमवार की सुबह स्कूली वैन और बसें घने कोहरे के कारण धीमी गति से सड़कों पर चल रही थी। सुबह-सुबह कोचिंग ट्यूशन के लिए सड़कों पर चलने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा।आम आदमी भी बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहें थे।
लोग अपने घरों में अलाव जलाकर तापते नजर आये। दोपहर एक बजे तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए।
हल्की गति से चल रही हवाओं के साथ गलन का सितम जारी है।

बाक्स

पूरे दिन ठिठुरते रहे लोग, नहीं जला अलाव

मछलीशहर। नगर के सार्वजनिक स्थानों पर सोमवार को दिन में अलाव नहीं जले। बस स्टैंड पर यात्री और तहसील में आए वादकारी दिन भर ठिठुरते रहे।
रोडवेज बस स्टैंड, चुंगी चौराहे और अन्य स्थानों पर नगर पंचायत द्वारा अलाव जलवाने का दावा किया जा रहा है लेकिन मौके पर जमीनी हकीकत कुछ अलग है।बस स्टैंड निवासी सुरेश, विमल तहसील के अधिवक्ता रमेश कुमार, कमलेश आदि ने बताया कि सोमवार को अलाव नहीं जलने से लोग दिन भर ठिठुरते रहे।

About Author