Jaunpur news 5 साल से लंबित वरासत कराया दर्ज
5 साल से लंबित वरासत कराया दर्ज
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने फरियादी को दिलाया खतौनी
मछलीशहर,जौनपुर।
तहसील क्षेत्र के उमापुर गांव निवासी सोनरा देवी पत्नी स्व.राजाराम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को शिकायती पत्र दिया कि उसके पति राजाराम की मृत्यु 4- 5 वर्ष पूर्व हो चुकी है।कस्बा घिसुआ की आ.न.4960,4969,4966,4967,4968 पर अभी तक वरासत अभी तक दर्ज नहीं हुई है। वर्षों से तहसील के चक्कर काट रही थी। उधर जब यह प्रकरण
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सामने आया तो उन्होंने इसे बेहद ही गंभीरता से लेते हुए तुरंत हल्का लेखपाल परमानंद मिश्रा से जांच कराकर एक घंटे के अंदर वरासत दर्ज कराकर फरियादी को अपने हाथों खतौनी दिया।
फरियादी सोनरा देवी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के किए इस प्रयास की सराहना कर आशीर्वाद दिया।
