Jaunpur news क्राइम कंट्रोल में फेल रहे 13 निरीक्षकों का हुआ तबादला
इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
क्राइम कंट्रोल में फेल रहे 13 निरीक्षकों का हुआ तबादला
एसपी की सख्ती के बाद भी कार्य प्रणाली में नहीं हो रहा था सुधार
अपराधियों पर नकेल में फेल रहे कई थानेदारों से छीन गई थानेदारी
जौनपुर। क्राइम कंट्रोल में फेल रहे जिले के कुछ थानेदारों का पुलिस अधीक्षक ने उनका ओहदा घटा दिया । क्योंकि पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ अपनी सभी अहम बैठकों में जनपद के प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारी, उप निरीक्षक समेत सभी पुलिस अधिकारियों को निरंतर कड़े निर्देश देते रहे की जन शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाएं।
आम जनता के साथ मधुर व्यवहार करें। शासन के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित कराए।
लेकिन उनके इस निर्देश पर निरंतर फेल हो रहे दो थानेदारों की थानेदारी आखिरकार रविवार को हट गई।
इनमें खुटहन थाना प्रभारी चंदन राय को यहां से हटाते हुए उन्हें चंदौली जनपद के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है। जिले के कई थानों में तैनाती के दौरान उनके खिलाफ आईजी जोन वाराणसी को निरंतर शिकायतें मिल रही थी।
इसी प्रकार थानाध्यक्ष मीरगंज रहे विनोद कुमार अंचल का भी तबादला गैर जनपद के लिए होने से उन्हें कार्य मुक्त कर दिया गया है।
मुंगराबादशाहपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव का स्थानांतरण बरसठी थाने के लिए रवाना हो गए। महज एक महीने तक मुंगराबादशाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक का दायित्व संभालने वाले निरीक्षक जय प्रकाश यादव का तबादला चर्चा का विषय बना है।
पंवारा थानाध्यक्ष रहे दिव्य प्रकाश सिंह से थानेदारी छीनकर गामा प्रभारी नियुक्त किया गया ।
पुलिस अधीक्षक के पीआरओ रहे मिथिलेश कुमार तिवारी को मुंगराबादशाहपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक रामाश्रय राय को स्वाट टीम प्रभारी से जिले के खुटहन थाने का नया इंचार्ज बनाया गया है।
तरुण श्रीवास्तव को गामा टीम से हटा कर महाराजगंज का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
देवानंद रजक को बरसठी थाने के प्रभारी निरीक्षक के पद से हटा कर अपराध शाखा में भेजा गया है।
उपनिरीक्षक विनोद चतुर्वेदी को ब्रह्मानपुर पुलिस चौकी से स्थानांतरित करके मछलीशहर कोतवाली अंतर्गत कस्बा का इंचार्ज बनाया गया है।
जबकि चौकी प्रभारी मछली शहर कस्बा होरिल यादव को चंदवक थाना अंतर्गत चौकी प्रभारी ब्रह्मनपुर स्थानांतरित किया गया है।
