January 24, 2026

Jaunpur news आवागमन में बाधक बन रहे 16 वाहनों का चालान

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

आवागमन में बाधक बन रहे 16 वाहनों का चालान

दुकान की नाली व पटरी पर हुआ है अवैध कब्जा

मछलीशहर,जौनपुर ।
पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश के बाद भी सड़कों पर अवैध रूप से वाहन खड़ा करने वाले नहीं मान रहे हैं। इसे घोर लापरवाही मानते हुए मछलीशहर डिप्टी एसपी प्रतिमा वर्मा के निर्देश पर रविवार को पुलिस टीम ने बड़ा अभियान चलाया। टीम ने इस दौरान रास्ते में खड़े आवागमन में बाधक बन रहे 16 वाहनों का चालान किया है। अचानक हुई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से वाहन चालकों में जबरदस्त हड़कंप देखा गया।
मछली शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि चुंगी चौराहे से तहसील तक सड़क पर वाहन खड़े रहने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है। लगातार दुकानदारों और आम लोगों को सड़क पर वाहन नहीं खड़े करने की हिदायत दी जा रही हैं। हिदायत देने के बावजूद जाम के कारण बन रहे दोपहिया और चार पहिया 16 वाहनों का कोतवाली पुलिस ने चालान किया है।
नगर के दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि उनकी दुकान के सामने सड़क पर वाहन खड़े मिलने पर उनके विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही की जायेगी।
जांच के दौरान वाहनों पर रिफ्लेक्टर स्टीकर भी लगाए गए हैं।
मछली शहर के मुंगरा बादशाहपुर मार्ग, जौनपुर मार्ग, खुटहन मार्ग, सुजानगंज मार्ग पर तमाम दुकानदारों ने सड़क की पटरी और नालियों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। जब कोई भी व्यक्ति उनके यहां सामान की खरीद फरोख्त करने के लिए आता है तो वह अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी करता है बाद में इससे जाम लगता है और यही मारपीट और विवाद का कारण बनता है।

बाक्स

दुकानदारों को भी दी गई हिदायत
मछलीशहर। मछलीशहर तहसील मुख्यालय पर विभिन्न मार्गों पर लगने वाले भीषण जाम से निजात के लिए अब दुकानदारों को भी कड़ी हिदायत दी गई है। क्योंकि जिन दुकानों के सामने गाड़ियां खड़ी होती है तो वही गाड़ियां बाद में जाम का कारण बनती है।
प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार राय ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दिया है कि अपनी दुकानों के बाहर सामने कोई भी वाहन न खड़ा करें। वरना उन्हें भी चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About Author