January 24, 2026

Jaunpur news शोध कार्यों की गुणवत्ता के लिए बैठक में हुआ चिंतन मंथन

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

शोध कार्यों की गुणवत्ता के लिए बैठक में हुआ चिंतन मंथन

टीडी कॉलेज में आयोजित हुई बैठक

जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित डी.आर.सी. की बैठक रविवार को गरिमामय वातावरण में हुई।
बैठक का उद्देश्य शोध कार्यों की गुणवत्ता को सुदृढ़ करना एवं अकादमिक विमर्श को प्रोत्साहित करना मुख्य रहा।
इस अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के प्रोफेसर संजय कुमार श्रीवास्तव ने बाह्य परीक्षक के रूप में सहभागिता करते हुए अपने महत्वपूर्ण सुझावों से बैठक को दिशा प्रदान की। उन्होंने इसमें सभी की बराबर सहभागिता करने की प्रेरणा दी।
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ प्राध्यापक व आंतरिक विशेषज्ञ डॉ जेपी सिंह (राष्ट्रीय महासचिव, सुभासपा ने तमाम तरह की और रोचक जानकारी से लोगों को अवगत कराया।
वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय) ने शोध एवं उच्च शिक्षा से संबंधित अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। शोधार्थियों ने अपने अपने सिनॉप्सिस को पीपीटी के माध्यम से सेमिनार हाल में प्रस्तुति दिया।
कार्यक्रम में विभाग के प्रोफेसर सुदेश सिंह, प्रोफेसर अमित श्रीवास्तव,डॉ. रमेश सिंह , डॉ पंकज गौतम सहित अन्य सदस्यों की उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रो राम आसरे सिंह की उपस्थिति में हुआ।
यह बैठक विभाग के शैक्षणिक एवं शोधात्मक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगी। आयोजन की सफलता हेतु विभाग के समस्त सदस्यों एवं शोधार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।

About Author