Jaunpur news ठंड और गलन के बीच गेहूं की पहली सिंचाई में जुटे किसान
इंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट
ठंड और गलन के बीच गेहूं की पहली सिंचाई में जुटे किसान
पहली सिंचाई गेहूं की फसल के लिए होती है सबसे खास
मछलीशहर,जौनपुर । भीषण ठंड और गलन का सामना करते हुए इलाके के किसान गेहूं की पहली सिंचाई में जुट गए हैं। खेती किसानी ही किसानों की साल भर की मुख्य कमाई है।
गेहूं की बुआई में इस वर्ष एक विशेष बात यह देखने को मिली कि मोंथा चक्रवात के चलते गेहूं बुआई के लिए खेतों में पलेवा नहीं देना पड़ा। जिस कारण से बारिश की नमी से ही एक ही झटके में गेहूं की समय से बुआई हो गई। इसी कारण ज्यादातर किसानों को गेहूं की पहली सिंचाई भी एक साथ ही करनी पड़ रही है। शुक्रवार को दोपहर में हल्की धूप हो गई थी लेकिन शनिवार दोपहर बारह बजे तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए और गलन बरकरार रही। चूंकि गेहूं की पहली सिंचाई बहुत ही महत्वपूर्ण है ऐसे में गलन और ठंड के बावजूद किसान सिंचाई में पूरे जोर शोर से जुटे हुए हैं। सींचे जा रहे खेतों में बगुलों की भी आसानी से क्षुधा पूर्ति हो जा रही है। इलाके के छोटे बड़े सभी किसान खेती पर निर्भर हैं। अपने घर की पूरी गृहस्थी चलाने से लेकर बच्चों की पढ़ाई लिखाई रोजगार कारोबार सब कुछ इसी खेती पर निर्भर है। लिहाजा व खेती पर पूरा ध्यान देते हैं।
