Jaunpur news 100 मीटर दौड़ में कोमल व 400 मीटर में सचिन रहे अव्वल
इंद्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
100 मीटर दौड़ में कोमल व 400 मीटर में सचिन रहे अव्वल
प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली बच्चों का बढ़ाया गया हौसला
जौनपुर। शहर के बी आर पी इंटर कॉलेज के मैदान में युवा कार्यक्रम के तत्वावधान में मेरा युवा भारत द्वारा आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष व कॉलेज के प्रवक्ता धर्मेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ से किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 400 मीटर दौड़, रस्सा-कशी, साइकिलिंग, लंबी कूद एवं वॉलीबॉल जैसे खेलों का शानदार आयोजन हुआ।
100 मीटर दौड़ (बालिका) में कोमल ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय आंचल अग्रहरि, तृतीय के रूप में ज्योति श्रीवास्तव रही है।
400 मीटर दौड़ में प्रथम – सचिन यादव, द्वितीय – राहुल गौतम, तृतीय – सागर गौतम रहे। लंबी कूद में राहुल गौतम और स्लो साइकिलिंग में प्रथम – काजल कुमारी, द्वितीय – ज्योति श्रीवास्तव, तृतीय – आंचल निषाद रही है।
इसी प्रकार वॉलीबॉल: विजेता – सिरकोनी, उपविजेता कुद्दूपुर, रस्सा-कशी में विजेता नवादा, उपविजेता – फूलपुर और विजेताओं को सम्मानित अतिथियों द्वारा मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के संयोजक जिला युवा कल्याण अधिकारी रामगोपाल सिंह चौहान व विशाल सिंह (मेरा युवा भारत) रहे। सह संयोजक प्रकाश चंद यादव एवं ऋषि श्रीवास्तव रहे।
मैच के रेफरी रविंद्र यादव तथा सहयोगी सत्य प्रकाश सरोज, धर्मजीत भास्कर एवं विमल कुमार श्रीवास्तव,चित्रसेन सिंह,शैलेंद्र मोहन अस्थाना रामानुज जायसवाल साहब लाल यादव,प्रेमकुमार अनिल कुमार मुख्य रहे।
समापन समारोह में बीआरपी इंटर कॉलेज की शिक्षिका पूजा सिंह, मंजू देवी, सीमा राज अन्य रहे। कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश चंद्र यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
बाक्स
खेलकूद को बढ़ावा देना आज की जरूरत, धर्मेंद्र
जौनपुर। खेलकूद के इस प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह की अध्यक्षता बीआरपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव (प्रदेश अध्यक्ष, उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ-नवीन),
विशिष्ट अतिथि अजीत कुमार (जिलाध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति शिक्षक संघ) का अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव ने कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ छिपी हुई खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को स्वस्थ एवं आत्मनिर्भर नागरिक बनाने का प्रभावी माध्यम हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं सामाजिक समरसता, चरित्र निर्माण एवं आपसी प्रेम-सद्भाव को बढ़ावा देती हैं।
