Jaunpur news 96 शिकायतों में किसी का नहीं हुआ निस्तारण
96 शिकायतों में किसी का नहीं हुआ निस्तारण
सीएम के आदेश के बाद भी नहीं मिल रहा है त्वरित न्याय
मछलीशहर,जौनपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश के बाद भी जनता को त्वरित न्याय नहीं मिल पा रहा है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण समाधान दिवस खुद है। पिछली बार की तरह इस बार भी तहसील क्षेत्र के सभी थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
फरियादियों की भीड़ जुटी, अधिकारी से लेकर हर कोई मौजूद रहा। जल्द न्याय पाने की उम्मीद लेकर 96 लोगों ने इस बार भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। मछलीशहर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 96 शिकायतें आईं।जिसमें किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।भूमि संबंधी शिकायतों की अधिकता रही।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा,खंड विकास अधिकारी अंजली भारतीय,तहसीलदार रवि रंजन कश्यप,नायब तहसीलदार संतोष यादव,विवेक श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
