Jaunpur news तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
धर्मापुर विकास खण्ड के मनिहांगोविंदपुर स्तिथ बीडी इंटर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ जिसमें बच्चों ने दौड़ , लंबी कूद , ऊची कूद, कबड्डी , गोला फेक में बच्चो ने प्रतिभाग किया लम्बी कूद जूनियर वर्ग में कक्षा आठवी के नूर आलम सीनियर वर्ग में कक्षा दसवीं के मोहम्मद साजिद अव्वल रहे वही दौड़ में जूनियर वर्ग में 100 मीटर में कक्षा चार के पीयूष और सीनियर वर्ग में दीपांशु यादव दसवीं के और दो सौ मीटर में जूनियर वर्ग के नूर आलम और सीनियर वर्ग में पवन गिरी और 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में मुस्कान पाल और बालक वर्ग में पवन गिरी अव्वल रहे वही कबड्डी बालक में कक्षा इग्यारहवी की टीम और बालिका वर्ग में बारहवीं की टीम विजेता रही प्रधानाचार्य अजय सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया कहा खेल आपसी प्रेम को बढ़ावा देता है और हममे नई ऊर्जा का संचार करता है रेफरी की भूमिका मे विजय शंकर यादव और अजय सिंह राठौर रहे संचालन राधेश्याम ने किया। इस अवसर पर अजय कुमार शर्मा ,अभिषेक राय सुभाष चंद्र सत्य प्रकाश सिंह ,बृजनाथ यादव ,संतोष यादव, सत्यप्रकाश सिंह , अखिलेश दुबे , रामफेर पाल , सोनू सिंह, जुगनू सिंह गुड्डू राजभर आदि मौजूद रहे।
