January 24, 2026

Jaunpur news सड़क दुर्घटना में पैथोलॉजी संचालक की मौत

Share

सड़क दुर्घटना में पैथोलॉजी संचालक की मौत

कार और बाइक में आमने सामने हुई भिड़ंत, दो अन्य घायल

मछलीशहर,जौनपुर।
नगर से सटे गांव कोरमलपुर में बीती रात बाइक से कस्बा में लौट रहे एक पैथोलॉजी संचालक की बाइक और एक कार में आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें पैथोलॉजी संचालक की ईलाज के दौरान मौत हो गई।
घने कोहरे के चलते हुआ यह भयानक हादसा।
सिकरारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव चकमहिता निवासी 46 वर्षीय राकेश यादव पुत्र राजाराम यादव नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल अपनी पैथालॉजी चलाते थे। वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद के सामने ही किराया का कमरा लेकर परिवार के साथ निवास करते थे। गुरुवार देर सायं पैथोलॉजी बंद कर अपने 13 वर्षीय बेटे आर्यन के साथ गांव गए थे। गांव से देर रात लौटते समय पिता पुत्र अभी जौनपुर रायबरेली हाईवे पर स्थित कोरमलपुर गांव के निकट पहुंचे थे कि कोहरे के कारण सामने से आ रही एम जी हेक्टर कार से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में राकेश के सिर में गंभीर चोट लग गई वहीं बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद अगल बगल के लोगो ने एंबुलेंस की सहायता से सी एच सी भिजवाया। जहां चिकित्सक ने राकेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिले के एक निजी अस्पताल में आधी रात ईलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई। वहीं अभी घायल पुत्र का इलाज चल रहा है। राकेश यादव का विवाह मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव में शशि यादव के साथ हुआ था। मृतक राकेश के दो पुत्र आर्यन और प्रिंस है। वहीं रोली, ज्योति, प्रिंसी, और रूबी चार बेटी है। पिछले वर्ष एक बड़ी बेटी का विवाह गांव से किया था। उनका छोटा भाई अखिलेश यादव मछलीशहर नगर में ही गैरेज चलाता है। राकेश की मौत की सूचना पर पूरे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। राकेश के पिताजी राजाराम राम यादव गांव के ग्राम प्रधान भी रह चुके है।
एक अन्य घटना में विद्युत उपकेंद्र के पास कौरहा गांव निवासी 47 वर्षीय लल्लू राम बोलेरो के गेट से टकराकर घायल हो गए। उनका भी ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

About Author