Jaunpur news संयुक्त किसान मोर्चा का तहसील में धरना प्रदर्शन
संयुक्त किसान मोर्चा का तहसील में धरना प्रदर्शन
नायब तहसीलदार को दिया चार सूत्री मांगों का ज्ञापन
मछलीशहर,जौनपुर ।
संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मनरेगा को लेकर शुक्रवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया । प्रधानमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव को सौंपा गया।
उत्तर प्रदेश खेत एवं ग्रामीण मज़दूर यूनियन की ओर से कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट को खत्म करने का कड़ा विरोध किया और प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र के माध्यम से निम्न मांग किया।भारत रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण बिल तुरन्त वापस लिया जाय। मनरेगा को जारी रखा जाए और मनरेगा में अधिक से अधिक धन आवंटित कर मनरेगा को और मजबूत बनाया जाए। मनरेगा में वर्ष में 200दिन रोजगार और मजदूरी की दर 600रूपये घोषित किया जाय। बिजली के निजी करण को रोका जाय,स्मार्ट मीटर पर रोक लगाई जाय। इस अवसर पर किसान नेता अशोक कुमार पाण्डेय, राम बुझारत, राजनाथ यादव, भूलन बौद्ध, राज कुमार, बसन्त लाल, विजय बहादुर यादव, जंग बहादुर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
