January 24, 2026

Jaunpur news विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप, नगर पंचायत कजगांव की बोर्ड बैठक का सभासदों ने किया बहिष्कार

Share

विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप, नगर पंचायत कजगांव की बोर्ड बैठक का सभासदों ने किया बहिष्कार

जौनपुर जफराबाद।नगर पंचायत कजगांव कार्यालय में गुरुवार को आयोजित बोर्ड बैठक उस समय हंगामेदार हो गई, जब कई सभासदों और उनके प्रतिनिधियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर विकास कार्यों में मनमानी और भेदभाव का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया।

नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज अहमद खान की अध्यक्षता में बैठक की कार्यवाही चल रही थी। इसी दौरान कुछ सभासदों ने आरोप लगाया कि विकास कार्य केवल चुनिंदा वार्डों तक सीमित रखे जा रहे हैं, जबकि अन्य वार्डों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। सभासदों का कहना था कि उनके वार्डों से जुड़े प्रस्तावों पर न तो ध्यान दिया जाता है और न ही आवश्यक विकास कार्य कराए जाते हैं।

आरोप लगाने वाले सभासदों ने कहा कि जब वे अपने क्षेत्रों में कार्य कराने की मांग करते हैं, तो नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा इसे लगातार नजरअंदाज किया जाता है, जिससे वार्डों के बीच असमानता बढ़ रही है। इसी विरोध में सभासदों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की।

वहीं, इस पूरे मामले पर नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज अहमद खान ने आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में सभी विकास कार्य सभासदों द्वारा दिए गए प्रस्तावों के आधार पर प्राथमिकता क्रम में कराए जा रहे हैं। अध्यक्ष के अनुसार सीमित बजट के कारण सभी मांगों को एक साथ पूरा करना संभव नहीं है, जबकि कुछ सभासद अपेक्षा से अधिक कार्य कराए जाने की मांग कर रहे हैं।

बैठक का बहिष्कार करने वालों में सभासद सुनील विश्वकर्मा, आकाश सिंह (हनी), अरविंद प्रजापति, रितेश मौर्य, इकबाल अंसारी, अखिलेश यादव, इजलाश यादव और सूरज कन्नौजिया सहित अन्य शामिल रहे।

About Author