January 24, 2026

Jaunpur news जफराबाद स्टेशन का डीआरएम ने किया औचक निरीक्षण, यात्री सुविधाओं में सुधार के दिए सख्त निर्देश

Share


जफराबाद स्टेशन का डीआरएम ने किया औचक निरीक्षण, यात्री सुविधाओं में सुधार के दिए सख्त निर्देश

जफराबाद।
उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुनील कुमार वर्मा ने गुरुवार को जफराबाद रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर मौजूद विभिन्न खामियों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित सुधार के निर्देश दिए।

बताया गया कि आगामी मार्च माह में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा मंडल के कई स्टेशनों का निरीक्षण प्रस्तावित है। इसी क्रम में डीआरएम ने जफराबाद स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या एक के फर्श के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। साथ ही स्टेशन परिसर में प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक स्थानों पर पर्याप्त लाइट लगाने को कहा।

डीआरएम ने स्टेशन के शौचालयों की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए तत्काल सुधार के आदेश दिए। इसके अलावा स्टेशन मास्टर कक्ष में अटैच शौचालय के निर्माण के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान परित्यक्त रेलवे कॉलोनी को ध्वस्त कर वहां नई कॉलोनी विकसित करने की योजना पर भी चर्चा की गई।

उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पड़े पुराने केबल और अन्य अनुपयोगी सामान को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही स्टेशन परिसर में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने और खराब हैंडपंप को ठीक कराने के आदेश दिए।

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीआरएम ने बाउंड्री तोड़कर बनाए गए अवैध आवागमन मार्ग की मरम्मत कर उसे बंद कराने तथा नए भवन के मुख्य गेट से ही यात्रियों का आवागमन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल अभियंता अनिल कुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (यात्री) कुलदीप तिवारी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल अभियंता एमके सिंह मनी, सहायक सुरक्षा आयुक्त बीएन मिश्रा, टीआई पंकज सिंह तथा स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author