Jaunpur news एआई से फर्जी रील बनाकर पुलिस वर्दी और पिस्टल दिखाने वाला युवक गिरफ्तार
एआई से फर्जी रील बनाकर पुलिस वर्दी और पिस्टल दिखाने वाला युवक गिरफ्तार
जौनपुर जफराबाद।सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी पहने और पिस्टल लहराते हुए युवक का वीडियो वायरल होने के बाद जफराबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामला क्षेत्र के अहमदपुर पुरानी गोदाम गांव का बताया जा रहा है।
गांव निवासी प्रीतम कुमार उर्फ गोपा पुत्र कोलई कुमार के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे। एक वीडियो में युवक पुलिस की वर्दी में नजर आ रहा था, जबकि दूसरे वीडियो में वह अवैध असलहे के साथ दिखाई दे रहा था। वीडियो की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी सहित पुलिस टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि उसने यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक की मदद से तैयार किए थे और वास्तव में उसके पास न तो कोई असलहा था और न ही वह पुलिसकर्मी है।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि युवक द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाला कंटेंट प्रसारित किया गया था। पुलिस ने युवक के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में चालान कर आवश्यक कार्रवाई की है।
