January 24, 2026

Jaunpur news पुलिस का बड़ा सफलता मुठभेड़ में शातिर गो-तस्कर घायल, दो गिरफ्तार; तमंचा, कारतूस व कार बरामद

Share


जौनपुर में पुलिस का बड़ा सफलता मुठभेड़ में शातिर गो-तस्कर घायल, दो गिरफ्तार; तमंचा, कारतूस व कार बरामद


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खुटहन पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर गो-तस्कर को घायल कर गिरफ्तार किया है, जबकि उसके एक साथी को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। मौके से बिना नंबर प्लेट की स्वीफ्ट कार, एक देशी तमंचा, दो खोखा कारतूस और नगदी बरामद की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में 17 दिसंबर 2025 को थानाध्यक्ष खुटहन चन्दन कुमार राय पुलिस व क्राइम टीम के साथ मरहट पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर की एक संदिग्ध कार गभिरन की ओर से आ रही है। पुलिस द्वारा वाहन रोकने का प्रयास करने पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश रोहित यादव पुत्र रामधारी यादव निवासी ग्राम घुघुरी सुल्तानपुर, थाना सरपतहाँ, जनपद जौनपुर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर फरार अभियुक्त साजिद पुत्र अबरार अहमद निवासी पटैला, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया।

घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी खुटहन ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थाना खुटहन पर मुकदमा संख्या 375/25 धारा 109(1) बीएनएस एवं धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

  1. रोहित यादव – शातिर गो-तस्कर, जिस पर विभिन्न जनपदों में गौ-हत्या, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट समेत कुल 16 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
  2. साजिद पुत्र अबरार अहमद – निवासी पटैला, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर।

बरामदगी:

  • बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की स्वीफ्ट कार
  • एक देशी तमंचा (.315 बोर)
  • दो खोखा कारतूस (.315 बोर)
  • ₹950 नगद

गिरफ्तारी करने वाली टीम:
थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय के नेतृत्व में थाना खुटहन पुलिस टीम के कुल 8 पुलिसकर्मी शामिल रहे।

पुलिस के अनुसार, आगे भी अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

About Author