Jaunpur news पीयू में एलिवस लाइफ साइंस का कैंपस साक्षात्कार 18 को
पीयू में एलिवस लाइफ साइंस का कैंपस साक्षात्कार 18 को
छात्रों के लिए विस्तृत मार्गदर्शन एवं पूर्व-तैयारी सत्र आयोजित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा एलिवस लाइफ साइंस के सहयोग से 18 दिसंबर को विश्वविद्यालय परिसर में एम.एससी. एवं बी.एससी. रसायन विज्ञान तथा एम.एससी. एवं बी.एससी. सूक्ष्म जीवविज्ञान के विद्यार्थियों के लिए कैंपस साक्षात्कार/प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। यह आयोजन विद्यार्थियों को उद्योग से सीधे जोड़ने तथा उन्हें रोजगार के वास्तविक अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
कैंपस साक्षात्कार से पूर्व विद्यार्थियों को चयन प्रक्रिया के लिए सक्षम बनाने हेतु केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार द्वारा एक विशेष मार्गदर्शन एवं ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में प्रो. कुमार ने एलिवस लाइफ साइंस की कार्यप्रणाली, चयन प्रक्रिया, लिखित/तकनीकी परीक्षण, एचआर इंटरव्यू, आवश्यक दस्तावेजों की सूची, रिज़्यूमे प्रस्तुतीकरण, संप्रेषण कौशल तथा साक्षात्कार में आत्मविश्वास बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
प्रो. कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि साक्षात्कार के दौरान विषय-विशेष की बुनियादी अवधारणाओं की स्पष्ट समझ, व्यावहारिक ज्ञान, सकारात्मक दृष्टिकोण और पेशेवर आचरण का विशेष महत्व होता है। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट किया कि उद्योग जगत केवल अकादमिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि समस्या-समाधान क्षमता, टीमवर्क और प्रभावी संवाद कौशल की भी अपेक्षा करता है।
सत्र के दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों का प्रो. कुमार ने सरल एवं व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समाधान किया, जिससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा और वे चयन प्रक्रिया के प्रति अधिक सजग एवं तैयार महसूस करते दिखे।
इस अवसर पर डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. संदीप वर्मा सहित विभिन्न विभागों के शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया तथा समयबद्ध तैयारी, अनुशासन और व्यवस्थित योजना के महत्व पर बल दिया।
विद्यार्थियों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की यह पहल विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट संस्कृति को सुदृढ़ करने तथा विद्यार्थियों के करियर निर्माण में एक प्रभावी कदम के रूप में देखी जा रही है।
