January 24, 2026

Jaunpur news पांच हजार उपभोक्ताओ से वसूल चुके है 5करोड़विद्युत बकाया समाधान योजना के तहत:

Share

पांच हजार उपभोक्ताओ से वसूल चुके है 5करोड़
विद्युत बकाया समाधान योजना के तहत:

मछलीशहर में हुई है वसूली:

मछलीशहर, जौनपुर।विद्युत उपकेंद्र में एक दिसंबर से अब तक एक पखवारा में 5 हजार उपभोक्ताओं से 5करोड़ रुपए की बकाया धनराशि समाधान योजना में वसूली गई है। 1हजार 500 ऐसे उपभोक्ता हैं जो बिजली कनेक्शन लेने के 35वर्ष बाद बिल जमा किए हैं।
मछलीशहर सब डिविजन के एस डी ओ आदित्य मार्कण्डेय बताते है कि 5 हजार उपभोक्ताओं से ही वसूली का काम किया गया है। समाधान योजना के तहत छूट का लाभ देने के बाद उपभोक्ताओं से पांच करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं।योजना में 1500 ऐसे उपभोक्ता शामिल है जो 1995 से बिल नहीं जमा किए हैं।अभी भी ग्रामीण और शहरी इलाके में बिजली विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं से लगातार संपर्क कर उन्हें बकाया राशि जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

About Author