Jaunpur news दंपती पर खौफनाक वारदात: विवाद के बाद पति ने खुद पर और पत्नी
जालालपुर में दंपती पर खौफनाक वारदात: विवाद के बाद पति ने खुद पर और पत्नी पर चाकू से किया हमला
जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेला में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मामूली घरेलू विवाद ने ऐसा भयावह रूप ले लिया कि पति ने पहले खुद को घायल किया और फिर पत्नी पर भी जानलेवा हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेला गांव निवासी करीब 30 वर्षीय संतोष कुमार सिंह अपनी पत्नी आकांक्षा सिंह और दो छोटे बच्चों के साथ घर में मौजूद था। रात करीब नौ बजे किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे उग्र हो गई। गुस्से में आकर संतोष ने घर में रखा तेज धार वाला चाकू उठा लिया और अचानक अपने गले पर वार कर लिया।
इससे पहले कि पत्नी कुछ समझ पाती, गंभीर रूप से घायल हालत में संतोष ने अपनी पत्नी पर भी चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
सूचना मिलने पर परिजनों ने दोनों को देर रात करीब 12 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दंपती को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर, वाराणसी रेफर कर दिया।
घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और विवाद के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
