Jaunpur news भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए स्कूलों के समय परिवर्तन का आदेश जारी
भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए स्कूलों के समय परिवर्तन का आदेश जारी
जनपद में पड़ रही भीषण ठंड और गलन को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की अनुमति से आठवीं तक के समस्त बोर्डों के विद्यालयों के खुलने का समय अग्रिम आदेश तक परिवर्तित करके सुबह दस बजे और बंद होने का समय तीन बजे निर्धारित कर दिया है।
जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने को कहा गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपद जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने जिलाधिकारी महोदय से कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता की कमी और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के संचालन का समय परिवर्तन की मांग बुधवार को की थी।
