January 24, 2026

Jaunpur news बदलापुर क्षेत्र को बड़ी सौगात: 30 करोड़ से अधिक की लागत से चार सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ

Share


बदलापुर क्षेत्र को बड़ी सौगात: 30 करोड़ से अधिक की लागत से चार सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ


बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से प्रतीक्षित चार महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही इन मार्गों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और नए संपर्क मार्गों के निर्माण का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा।

पहली परियोजना के तहत पूरालाल से गद्दोपुर, बैहारी, बक्शा, लोहिंदा होते हुए बंधवा संपर्क मार्ग तक लगभग 9.5 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 16 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत आएगी।

दूसरी परियोजना में सिंगरामऊ से लालगंज होते हुए गौरामाफी तक 6.2 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग को बेहतर बनाया जाएगा, जिस पर लगभग 11 करोड़ 74 लाख रुपये खर्च होंगे।

इसके अलावा, लमहन पाल बस्ती संपर्क मार्ग के नवनिर्माण के साथ पांच वर्षों के अनुरक्षण कार्य को भी मंजूरी दी गई है। इस परियोजना पर करीब 95.75 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

चौथी परियोजना के अंतर्गत तियरा–रतासी–सिंगरामऊ (अजिमां) मार्ग के किलोमीटर 6 से निकलकर घाघरपारा खास प्रतापगढ़ सीमा तक नए संपर्क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इसमें भी पांच साल के अनुरक्षण कार्य को शामिल किया गया है, जिसकी कुल लागत लगभग 99.75 लाख रुपये है।

इन चारों परियोजनाओं पर कुल मिलाकर लगभग 30 करोड़ 32 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

About Author