January 26, 2026

जमीन की रंजिश में फायरिंग, गोली लगने से महिला घायल

Share

जौनपुर।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर में सोमवार को जमीन की रंजिश मारपीट और फायरिंग हुई। इसमें एक महिला गोली लगने से घायल हो गई, जबकि तीन अन्य लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है।

जलालपुर निवासी रायसहाब का आरोप है की जमीन बंटवारा को लेकर मुन्ना यादव में कई दिनों से विवाद चल रहा था सोमवार सुबह राय साहब यादव और मुन्ना यादव में जमीन पर छपर हटाने को लेकर विवाद हो गया। जिसपर पास में खड़े रायसाहब का बेटा दिलीप अपने चाचा मुन्नलाल और दिलीप को मरने पीटने लगा मौके पर मौजुद लोगो ने किसी तरह लोगो छुड़ाया। तभी मुनालाल ने अपने बेटे के साथ कुछ समय बाद नन्हियाल रह रहे अपने दो सुमित और अजीत को बुलाकर बेटे के साथ रायसाहब के घर पहुंच कर मारपीट शुरू कर दी।तभी मुन्ना लाल के किसी बेटे ने रायसहब के बेटे राकेश के ऊपर लक्ष्य साध फायरिंग कर लेकिन तभी अचानक से राकेश पत्नी अनिता बीच में आ गई गोली उनके जांघ में लग गई। गोली लगते ही वहा अफरातफरी मच गई।घायल महिला को निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया।जहा उसका उपचार चल रहा हैं। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने मामले पर काबू पाया। एसएचओ देवानंद रजक ने बताया की राय साहब की तहरीर में चार लोग के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।और करवाही की जा रही है।

About Author