January 15, 2026

Jaunpur news डॉ.राम विलास वेदांती के निधन पर दी श्रद्धांजलि

Share

डॉ.राम विलास वेदांती के निधन पर दी श्रद्धांजलि

शोक में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
जौनपुर।
जिले के मछली शहर तहसील परिसर में
एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में पूर्व सांसद और सुविख्यात संत डा.राम विलास वेदांती के निधन पर मंगलवार को अधिवक्ता भवन में शोक सभा का आयोजन हुआ। राम जन्मभूमि आंदोलन के अगुआ रहे मछली शहर के पूर्व सांसद की पुरानी यादें भी यहां के लोगों में ताजी हो गई।
सभी अधिवक्ता ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किए और न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।
वक्ताओं ने कहा कि डा.राम विलास वेदांती का निधन सम्पूर्ण भारत के लिए अपूरणीय क्षति है।राम मंदिर आंदोलन में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा।रामभक्ति,राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना को जन जन तक पहुंचाया।ईश्वर दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे।
शोक सभा में अध्यक्ष हुबेदार पटेल,महामंत्री नंदलाल यादव, अशोक श्रीवास्तव,दया नाथ पटेल,यज्ञ नारायण सिंह,इंदु प्रकाश सिंह ,आर पी सिंह,विनय पांडेय,सुरेन्द्र मणि शुक्ला,जितेंद्र श्रीवास्तव,प्रेम बिहारी यादव,अजय सिंह,आलोक विश्वकर्मा,बाबू राम,वेद श्रीवास्तव सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।

About Author