Jaunpur news जिलाधिकारी का मड़ियाहूं सीएचसी पर औचक दौरा, स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखी
जिलाधिकारी का मड़ियाहूं सीएचसी पर औचक दौरा, स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं का अचानक निरीक्षण कर वहां संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपचार व्यवस्था, मरीजों की सुविधाएं, दवा वितरण प्रणाली, साफ-सफाई तथा अभिलेखों की स्थिति को बारीकी से परखा।
जिलाधिकारी ने ओपीडी, इमरजेंसी, दवा काउंटर, प्रयोगशाला, स्टोर रूम सहित विभिन्न विभागों का भ्रमण किया और उपचार के लिए आए मरीजों से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। लैब निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रतिदिन होने वाली जांचों की संख्या और उनकी गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों से संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिलाओं को दिए जा रहे पोषण आहार एवं अन्य मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि मरीजों से सम्मानजनक, संवेदनशील और शालीन व्यवहार सुनिश्चित किया जाए तथा उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए उन्होंने साफ-सफाई को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दवाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखी जाएं।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक सीएचसी से कुछ अल्ट्रासाउंड जांच केंद्रों को इम्पैनल किया गया है, जहां मरीजों को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ समय से पहुंचाया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आम नागरिकों को पारदर्शी, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
