Jaunpur news धर्मापुर में सचिवों ने ब्लाक पर डोंगल किया जमा
धर्मापुर में सचिवों ने ब्लाक पर डोंगल किया जमा
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
धर्मापुर विकास खण्ड के समस्त सचिवों के द्वारा एक दिसंबर को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को दिये गये ज्ञापन पर अभी तक कोई कार्यवाही न होने पर सत्याग्रह आन्दोलन के चतुर्थ चरण में धर्मापुर विकास खण्ड पर सोमवार को सभी सचिव उपस्थित होकर सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पास अपना डोंगल जमा कर दिए। सचिवों का कहना है कि सरकार हमसे बिना संसाधन दिये व मात्र 200 रुपए यात्र भत्ता देकर महीने भर ग्राम पंचायत से विकास खण्ड व जिला मुख्यालय तक मीटिंग में दौड़ाया जाता है। इस दौरान जिला महामंत्री रामकृष्ण पाल, राजेश यादव, अरविंद चौहान, अरविंद यादव , चन्द्रजीत यादव, मनीष, श्रुति गुप्ता, स्वतंत्र चौरसिया, अखिलेश कुमार और स्वतंत्र मौर्या आदि उपस्थित रहे।
