Jaunpur news अधिवक्ता समिति चुनाव की घोषणा
।अधिवक्ता समिति चुनाव की घोषणा:
24 दिसंबर नामांकन एवं 8 जनवरी को मतदान:
मछलीशहर।अधिवक्ता भवन में सोमवार को अधिवक्ता समिति चुनाव के संदर्भ में एल्डर्स कमेटी की बैठक हुई।जिसमें चुनाव तिथियों की घोषणा की गई।
एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों अशोक कुमार श्रीवास्तव,ब्रह्मदेव शुक्ला यज्ञ नारायण सिंह,दयानाथ पटेल की उपस्थिति में हुई बैठक में सर्व सम्मति से चुनाव तिथियों के बारे में निर्णय लिया गया।18 दिसंबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन,19 दिसंबर को आपत्ति ,22 दिसंबर को जांच व निस्तारण,23 दिसंबर को अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन,24 एवं 26 दिसंबर को पर्चा दाखिला,27 एवं 29 दिसंबर को नाम वापसी,8 जनवरी को मतदान और 9 जनवरी को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है।चुनाव तिथियों की घोषणा होते ही भावी प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं।
