January 24, 2026

Jaunpur news अपना दल (एस) कार्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि श्रद्धा से मनाई गई

Share

अपना दल (एस) कार्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि श्रद्धा से मनाई गई

जौनपुर।
अपना दल (एस) पार्टी के जिला कार्यालय वाजिदपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल, पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करने के साथ हुई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य सरदार पटेल ने किया। उन्होंने 562 रियासतों का भारतीय संघ में विलय कर अखंड भारत की नींव रखी और देश को एकता का मजबूत आधार दिया। उन्होंने कहा कि “सबके साथ मिलकर, सबके लिए एक देश” का संदेश आज भी प्रासंगिक है।

राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सरदार पटेल के विचारों और सपनों को आगे बढ़ा रही हैं। सरदार पटेल ने जिस सामाजिक न्याय, समान अधिकार और वंचित वर्गों के उत्थान की कल्पना की थी, उसे साकार करने के लिए केंद्रीय मंत्री सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष कर रही हैं।

उन्होंने सरदार पटेल के प्रशासनिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अखिल भारतीय सेवाओं की स्थापना कर उन्होंने देश के प्रशासन की मजबूत रीढ़ तैयार की। गृह मंत्री के रूप में उन्होंने प्रशासन और पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ किया तथा सांप्रदायिक तनाव के समय शांति और एकता का संदेश दिया। वे गांधी जी के विचारों से प्रेरित थे और सत्याग्रह आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव उदयभान पटेल ने किया। इस अवसर पर अनिल जायसवाल, हरिहर प्रसाद पटेल, राज नारायण पटेल, बजरंगी पटेल, राजेश मिश्रा, जयप्रकाश पटेल, सत्येंद्र पटेल, योगी योगेंद्र नाथ बिंद, धर्मेंद्र पटेल, मानसिंह पटेल, शिव माली, शशांक श्रीवास्तव, रमेश पटेल, समर बहादुर पटेल, बच्चा पटेल, सोमनाथ, गोवर्धन सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About Author