Jaunpur news जफराबाद में सनसनीखेज खुलासा: बेटे ने ही की माता-पिता की हत्या, गोमती नदी में फेंके शव
जफराबाद में सनसनीखेज खुलासा: बेटे ने ही की माता-पिता की हत्या, गोमती नदी में फेंके शव
जौनपुर
जफराबाद थाना क्षेत्र में दर्ज गुमशुदगी के मामले ने सोमवार को सनसनीखेज मोड़ ले लिया। दिनांक 13 दिसंबर 2025 को वंदना देवी द्वारा थाना जफराबाद पर अपने पिता शामबहादुर और माता बबीता देवी के 8 दिसंबर से लापता होने की सूचना दी गई थी। इसी दौरान उनके भाई अम्बेश कुमार के भी 12 दिसंबर से लापता होने की जानकारी दी गई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तीनों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित कीं। 15 दिसंबर 2025 को पुलिस ने अम्बेश कुमार को बरामद कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान अम्बेश ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि 8 दिसंबर की रात करीब 8 बजे पारिवारिक विवाद और पैसों को लेकर माता-पिता से उसका झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर उसने दोनों के सिर पर प्रहार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अपराध को छिपाने के इरादे से अम्बेश ने दोनों शवों को बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया। पुलिस ने मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। अभियुक्त से गहन पूछताछ जारी है तथा उसकी निशानदेही पर शवों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
