Jaunpur news कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ जौनपुर में नई सीढ़ी का शुभारंभ, पुस्तकालय तक पहुँचना हुआ आसान
कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ जौनपुर में नई सीढ़ी का शुभारंभ, पुस्तकालय तक पहुँचना हुआ आसान
जौनपुर।
कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ जौनपुर के परिसर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए निर्मित नई सीढ़ी का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया। यह सीढ़ी प्रथम तल पर स्थित पुस्तकालय तक सरल और सुरक्षित आवागमन के उद्देश्य से बनाई गई है।
उद्घाटन स्वर्गीय शोभनाथ सिंह एडवोकेट के पुत्र शशिकान्त सिंह एवं डॉ. तेजप्रताप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष घनश्याम सिंह एडवोकेट ने की, जबकि महामंत्री मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
समारोह में स्वर्गीय शोभनाथ सिंह एडवोकेट के योगदान को याद करते हुए उनके पुत्रों ने संघ के भविष्य के विकास कार्यों में सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया। वक्ताओं ने नई सीढ़ी को अधिवक्ताओं के लिए उपयोगी और आवश्यक बताते हुए इसे संघ की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे। अंत में सभी ने संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए नई सुविधा के लिए प्रसन्नता व्यक्त की।

