January 24, 2026

Jaunpur news आठवें वेतन आयोग में पेंशन मुद्दा शामिल न होने से नाराज़ पेंशनर्स, जौनपुर में जोरदार विरोध प्रदर्शन

Share


आठवें वेतन आयोग में पेंशन मुद्दा शामिल न होने से नाराज़ पेंशनर्स, जौनपुर में जोरदार विरोध प्रदर्शन

जौनपुर,
केंद्र सरकार द्वारा गठित आठवें वेतन आयोग के संकल्प पत्र (टर्म्स ऑफ रेफरेंस) में पेंशन पुनरीक्षण को शामिल न किए जाने के विरोध में सोमवार को जौनपुर में पेंशनर्स ने व्यापक धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पेंशनर्स, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक समन्वय समिति उत्तर प्रदेश तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संयुक्त आह्वान पर आयोजित एक दिवसीय अखिल भारतीय आंदोलन के तहत किया गया।

जनपद मुख्यालय पर आयोजित धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सी.बी. सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आठवें वेतन आयोग के विचारणीय विषयों में पेंशन पुनरीक्षण और अन्य पेंशनरी लाभों को शामिल करना अनिवार्य है। साथ ही भारत के राजपत्र में उल्लिखित गैर-अंशदायी, गैर-वित्त पोषित प्रावधान को हटाने की मांग करते हुए कहा कि इससे पुरानी पेंशन व्यवस्था में बदलाव की आशंका उत्पन्न हो रही है। यदि सरकार ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो पेंशनर्स को बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

सभा के दौरान जिला मंत्री कृपाशंकर उपाध्याय ने ज्ञापन का वाचन किया, जिसे उपस्थित पेंशनर्स ने सर्वसम्मति से पारित किया। शिक्षक पेंशनर्स संघ के जिलाध्यक्ष सुबेदार यादव और मंत्री शिवजोर ने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए पेंशन पुनरीक्षण को वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस में शामिल करने की पुरजोर मांग की और संघर्ष तेज करने का आह्वान किया।

धरना स्थल पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने पेंशनर्स का ज्ञापन प्राप्त किया और इसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित संबंधित अधिकारियों तक भेजने का आश्वासन दिया।

प्रदर्शन में केंद्रीय व राज्य पेंशनर्स के साथ-साथ बड़ी संख्या में शिक्षक पेंशनर्स भी शामिल हुए। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक पेंशन से जुड़े मुद्दों को वेतन आयोग में शामिल नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

About Author