Jaunpur news फरीदपुर के प्रधानपति शिवशंकर यादव का निधन, गांव में शोक की लहर
फरीदपुर के प्रधानपति शिवशंकर यादव का निधन, गांव में शोक की लहर
जफराबाद।
सिरकोनी विकास खंड के फरीदपुर गांव की प्रधान सरिता यादव के पति शिवशंकर यादव का सोमवार दोपहर आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और शुभचिंतक उनके आवास पर पहुंच गए, जिससे पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया।
परिजनों के अनुसार रविवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार दोपहर इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। चिकित्सकों ने मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार को उसी विकास खंड के किशुनदासपुर गांव निवासी और सुल्तानपुर द्वितीय ग्रामसभा की प्रधान अनिता सिंह के पति अशोक सिंह का भी हार्ट अटैक से निधन हो गया था। चार दिनों के भीतर दो प्रधानपतियों की मौत से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग स्तब्ध हैं।
