December 13, 2025

Jaunpur news कम्प्यूटर शिक्षा से दक्ष होंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे

Share

कम्प्यूटर शिक्षा से दक्ष होंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे

कानपुर आई आई टी से प्रशिक्षण लेकर लौटे शिक्षक विद्यार्थियों को देंगे जानकारी

मछ्लीशहर, जौनपुर।
दो दिवसीय आई आई टी कानपुर से प्रशिक्षण पूर्ण कर, प्रमाण पत्र प्राप्त कर जनपद के 10 शिक्षक लौट आये हैं।ये शिक्षक अब विद्यालयों में बच्चों को कम्प्यूटर सीखने में निपुण बनाए जायेगें।इसके अतिरिक्त विद्यालय के बच्चों को एआई,कोडिंग की जानकारी दी जाएगी। जूनियर हाइस्कूल में विज्ञान विषय मे शामिल कम्प्यूटर शिक्षा को बच्चों को पढ़ाने के लिए जिले के 10 विज्ञान शिक्षकों को आई आई टी कानपुर में अक्टूबर में पांच दिवसीय व दिसम्बर में दो दिवसीय प्रशिक्षण व डेढ़ माह ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में शामिल मछलीशहर के डॉ संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के विभिन्न टूल्स जैसे कि वर्डएक्सल,पॉवरपॉइंट,केनेवा,एल्गोरिथम, पाइथन,स्क्रैच,फ्लोचार्ट,साइबर सुरक्षा, गूगलफॉर्म,स्प्रेडशीट,एच टी एम एल,डिजिटल क्रिएटिविटी, आदि की जानकारी प्रदान की गई है।इस प्रशिक्षण से कंप्यूटर शिक्षा को कक्षा में प्रभावी तरीके से लागू करने का बेहतर अनुभव मिला है।प्रशिक्षण के दौरान कम्प्यूटर आधारित शिक्षण पद्धतियों, डिजिटल टूल्स, ए आई,शैक्षिक सॉफ्टवेयर,बेसिक प्रोग्रामिंग,इंटरनेट सुरक्षा, ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म और कक्षा में तकनीक के उपयोग जैसे विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किये गए।

About Author