January 24, 2026

Jaunpur news अहमदपुर में चौरा माता के नवनिर्मित चबूतरे की प्राण-प्रतिष्ठा, भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Share


अहमदपुर में चौरा माता के नवनिर्मित चबूतरे की प्राण-प्रतिष्ठा, भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब


जफराबाद। क्षेत्र के अहमदपुर (पुरानी गोदाम) में शनिवार को धार्मिक आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। चौरा माता के नवनिर्मित चबूतरे के निर्माण पूर्ण होने के उपरांत विधि-विधान से मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजन-अर्चन से हुई। पुरोहित अखिलेश शुक्ला एवं महेंद्र मिश्रा ने मंत्रोच्चारण के बीच सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। हवन-पूजन के दौरान गूंजते मंत्रों और श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। ग्रामीणों ने माता से सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।

इस आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी रिंकू पंडित, प्रवीण शुक्ला, तरुण शुक्ला, आनंद शुक्ला, राजकुमार यादव, मिठाई लाल मौर्य, अरविंद मिश्रा, धीरज शुक्ला एवं विक्रम यादव सहित अनेक ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका रही। आयोजन समिति ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

About Author