January 24, 2026

Jaunpur news प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने जौनपुर में कफ सिरप मामले में मारा छापा,हड़कम्प

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने जौनपुर में कफ सिरप मामले में मारा छापा,हड़कम्प

कोडिंन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप के सौदागरों का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी ईडी की टीम

विकास सिंह नरवें के जौनपुर कोठी पर भी पहुंची
ईडी की टीम

जौनपुर।
कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सीरप के अवैध कारोबार
करने वाले नशे के सौदागरों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बेहद ही कड़े कदम उठाना शुरू कर दिये हैं। लखनऊ और दिल्ली से आये वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने शुक्रवार को जौनपुर शहर में तीन प्रमुख स्थानों पर जबरदस्त छापेमारी की।
छह घंटे से अधिक देर तक चली इस जबरदस्त जांच पड़ताल में ईडी की टीम ने तीनों प्रमुख स्थानों से कोडिंन कफ सिरप से जुड़े लेन देन, सिरफ की आपूर्ति के पुराने रिकॉर्ड, सामानों की खरीद फ़रोख़्त व कंप्यूटर हार्ड डिक्स समेत अन्य कई गोपनीय दस्तावेज अपने साथ लेकर चली गई।
प्रवर्तन निदेशालय ईडी के अधिकारियों की टीम ने सबसे पहले आजमगढ़ के नरवें निवासी इस पूरे गिरोह में मुख्य किरदार रहे विकास सिंह नरवें के जौनपुर नगर कोतवाली अंतर्गत शहर के खासनपुर स्थित आलीशान कोठी पर छापेमारी की। यहां बेहद ही गुप्त तरीके से कई घंटे तक जबरदस्त जांच पड़ताल करने के बाद टीम ने काफी कुछ रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है।
प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम विकास सिंह नरवें के कोठी पर छापेमारी कर रही थी तो प्रवर्तन निदेशालय की दूसरी टीम पंचहटिया स्थित एक लग्जरी गाड़ी के शोरूम से काफी कुछ रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई थी।
जबकि ईडी अधिकारियों की तीसरी टीम ने लाइन बाजार थाना अंतर्गत सीएमओ कार्यालय के सामने स्थित केदार मेडिकल फार्मा एजेंसी से जुड़े एक मकान के अंदर पहुंच कर टीम ने अभिलेखों को खंगाला। टीम यहां से अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज व कंप्यूटर हार्ड डिक्स अन्य रिकॉर्ड लेकर गई है।
इस मकान में छापेमारी के दौरान बाहर से दरवाजा बंदकर वह अंदर पड़ताल करती रही। बताते हैं कि इस फर्म पर पहले से एफआइआर भी दर्ज हो चुकी है।
ईडी अधिकारियों द्वारा जौनपुर में की गई छापेमारी के संबंध में एक सूत्र ने इस प्रतिनिधि को बताया कि
जौनपुर में तीन प्रमुख स्थानों पर शुक्रवार को की गई छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप का करोड़ों का कारोबार करने वालों से जुड़े मामले में काफी कुछ दस्तावेज टीम के हाथ लगा है।
इसी दस्तावेज के सहारे आप प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी आजमगढ़ ,वाराणसी समेत देश के विभिन्न प्रांतो में नशे का कारोबार करने वाले बड़े ड्रग माफियाओं से जुड़े पूर्वांचल के नेटवर्क का पता लगाने में जुट गये हैं।

बाक्स

नशे के सौदागरों पर एसटीएफ ने कसा शिकंजा
जौनपुर। प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप का करोड़ों का कारोबार करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह से जुड़े
नशे के सौदागरों पर एसटीएफ ने भी शिकंजा कस दिया है। ईडी के अधिकारियों का कहना है कि कफ सिरफ का अवैध कारोबार जौनपुर समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में तेजी से बढ़ रहा है।
जिससे समाज में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इस प्रकार के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ईडी की यह कार्रवाई ऐसे समय में हो रही है जब देश में कफ सीरप से संबंधित कई मामले सामने आए हैं, जिनमें स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।

About Author